फगवाड़ा (कपूरथला): लूट और लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार आरोपित बीते शुक्रवार को अदालत में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
रविवार को तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी. जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को प्रभु नाथ वर्मा निवासी फगवाड़ा व उसके साथी से मारपीट करके कुछ युवक सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे.
थाना सिटी पुलिस ने मारपीट व लूट के इस मामले में गांव खोथड़ां निवासी बलड व दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
थाना सिटी पुलिस के एएसआई जसवंत सिंह दो दिन पहले जब आरोपित बलड को स्थानीय अदालत में पेश करने लेकर गए तो पेशी के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.