कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला का इनर अखाड़ा बाजार इस समय भीषण भूस्खलन की जद में है, जिससे यहां रह रहे लोग दहशत में हैं। इस आपदा में कुल 4 मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं और लगभग 10 लोग दब गए थे। अब तक की जानकारी के अनुसार, इनमें से 3 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
आधी रात को भी भूस्खलन की हरकत ने लोगों की नींद उड़ा दी। दहशत में आए लोगों ने अपने घर खाली कर पास के गुरुद्वारा में शरण ली। कुल 15 घर खतरे की जद में हैं, जिन्हें लोगों ने एहतियात के तौर पर खाली कर दिया है।
शनिवार को रेस्क्यू अभियान के दौरान मलबे में दबे तीन और शव बरामद हुए हैं। एक शव शुक्रवार रात को मिला था, जबकि दो शव शनिवार सुबह बरामद किए गए।
जम्मू कश्मीर के निवासी हैं तीनों मृतक
शनिवार को बरामद हुए शवों की शिनाख्त बेकार अहमद मीर पुत्र अब्दुल अहमद मीर (निवासी बरसोन, जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर), 45 वर्षीय हुसैन पुर (सुल्तान गुची मोहल्ला अखाल, तहसील कंगन, जिला गांदरबल, जम्मू कश्मीर) और 23 वर्षीय ताहिर शेख सपुत्र बशीर अहमद शेख (गांव सरदाव तुलेल, जिला बांदीपुरा, जम्मू कश्मीर) के रूप में हुई है।
क्षत-विक्षत हालत में शव देख विलख पड़े स्वजन
शनिवार सुबह रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू किया गया। इस दौरान मकान के अंदर मलबे में तीनों शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। शवों की ऐसी स्थिति देख स्वजन रोते-बिलखते दिखाई दिए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शवों को स्वजन को सौंप दिया गया।
मलबे की चपेट में आए हैं चार घर, 10 लोग दबे
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश करने में जुटी हुई हैं। कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में भारी भूस्खलन की चपेट में कुल 10 लोग आ गए थे। मलबे के साथ भारी चट्टानें गिरीं, जिससे इनर अखाड़ा बाजार में चार घरों को नुकसान हुआ है। इनमें राहुल सूद, सुदर्शन सांख्यान, रोहित सूद और सिद्धार्थ सूद के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
नमाज पढ़ने के बाद मकान में रुके थे आठ लोग
आपदा के तीसरे दिन भी मौके पर NDRF और QRT (क्विक रिएक्शन टीम) की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। बशीर अहमद बानी ने बताया कि मकान में जो लोग रह रहे थे, यह सभी गुरुवार को नमाज पढ़ने के बाद इस मकान में ठहरे हुए थे।
एक मकान में दबे दो लोगों में से एक का शव मिला, दूसरा लापता
इससे पूर्व बुधवार को इनर अखाड़ा में एक मकान के ऊपर भूस्खलन होने से दो लोग मलबे में दब गए थे। इसमें से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि यहां पर अभी भी एनडीआरएफ के जवान का शव बरामद नहीं हुआ है। स्वजन बेटे के जिंदा होने की उम्मीद अब खोते जा रहे हैं। चार दिन हो गए हैं, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
रेस्क्यू अभियान जारी
कुल्लू के तहसीलदार हरि सिंह ने बताया, “कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।” यह अभियान लापता लोगों की तलाश और स्थिति को सामान्य करने तक जारी रहेगा।
Pls read:Himachal: नदियों में बहकर आई लकड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट सख्ती के बाग वन विभाग से मांगी गई नई रिपोर्ट