Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने 58.43 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और लोकतंत्र सेनानी पेंशन को दी मंजूरी – The Hill News

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने 58.43 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और लोकतंत्र सेनानी पेंशन को दी मंजूरी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं और लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन के लिए कुल 58.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की.

मुख्यमंत्री घोषणा के तहत, घनसाली बाजार में वाहन पार्किंग निर्माण के लिए 2.66 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

इसके अतिरिक्त, राज्य योजना के अंतर्गत, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में टर्नर रोड, पोस्ट ऑफिस मार्ग एवं मोहब्बेवाला के आंतरिक मार्गों में हॉट मिक्स इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण सहित मार्ग निर्माण के कार्य हेतु 4.49 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में टाइप द्वितीय (ब्लॉक-ए) के 120 आवासों के निर्माण हेतु भी 51.28 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन की स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शांता टंडन पत्नी स्वर्गीय ब्रह्म सरन टंडन, निवासी गिरीताल रोड, वार्ड नंबर 1 हैविल्स शोरूम के सामने, पोस्ट ऑफिस काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर को ‘लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन’ अनुमन्य किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है. टंडन को दिनांक 14.06.2017 से दिनांक 14.10.2022 तक 16,000 रुपये प्रतिमाह तथा दिनांक 14.10.2022 से 20,000 रुपये प्रतिमाह बकाये सहित यह पेंशन प्रदान की जाएगी.

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से संवाद किया, सभी जनपदों में खुलेंगे वृद्ध आश्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *