हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे गणेश पूजन और विसर्जन के दौर के बीच एक दुखद हादसा सामने आया है। मंगलवार देर रात कनखल राजघाट पर गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक का पांव फिसल गया और वह गंगा नदी में डूब गया।
जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र के श्रद्धालुओं का एक दल ढोल नगाड़ों के साथ राजघाट पर गणपति प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचा था। विसर्जन के दौरान सीढ़ियों पर खड़े कनखल निवासी निखिल गुप्ता का पांव अचानक फिसल गया और वह गंगा की तेज धारा में जा गिरे। इस घटना से घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि गंगा में जलस्तर अधिक होने और चारों तरफ अंधेरा होने के कारण निखिल गुप्ता का कुछ पता नहीं चल पाया।
इंस्पेक्टर कनखल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।