Uttarpradesh: प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग के बाद प्रेमिका ने फुंकनी से की प्रेमी की हत्या – The Hill News

Uttarpradesh: प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग के बाद प्रेमिका ने फुंकनी से की प्रेमी की हत्या

अमरोहा। देहात थाना क्षेत्र के गांव रामहट में प्रेम प्रसंग और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का एक खौफनाक अंत सामने आया है। एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी की फुंकनी से सिर कूच कर हत्या कर दी। आरोप है कि प्रेमी हरपाल सिंह, महिला के साथ अपने प्रेम प्रसंग की ऑडियो रिकॉर्डिंग और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, और मिलने के लिए दबाव डाल रहा था। मना करने पर वह महिला के बेटों को ऑडियो-वीडियो भेजने की धमकी देता था, जिससे तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया।

यह घटना गांव रामहट की है, जहां पेशे से किसान हरपाल सिंह का पड़ोस की एक विवाहिता से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल पर भी बातें करते थे, जिसकी कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग हरपाल सिंह के पास थीं। दोनों अक्सर मिलते भी थे, और इसी दौरान हरपाल सिंह ने प्रेमिका की कुछ वीडियो भी बना ली थीं। महिला ने कई बार हरपाल सिंह को समझाया था कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं और दोनों को इस रिश्ते से पीछे हट जाना चाहिए, परंतु हरपाल सिंह नहीं मान रहा था। वह लगातार महिला को परेशान कर रहा था और उससे मिलने के लिए दबाव बनाता था।

आरोप के मुताबिक, हरपाल सिंह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और धमकी देता था कि अगर वह उससे नहीं मिली तो वह उसकी ऑडियो और वीडियो उसके बेटों को भेज देगा। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने शनिवार देर शाम हरपाल सिंह को जंगल में मिलने के लिए बुलाया। जंगल में गन्ने के खेत में बातचीत के दौरान, आवेश में आकर महिला ने एक फुंकनी (चूल्हा फूंकने वाली लोहे की छड़) से हरपाल सिंह के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। महिला उसे खेत में पड़ा छोड़कर अपने घर चली गई। बाद में हरपाल सिंह की वहीं मौत हो गई।

उधर, हरपाल सिंह के लापता होने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार शाम को लोगों ने हरपाल सिंह का शव खेत में पड़ा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने हरपाल सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, जिसके आधार पर महिला को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी आपबीती सुनाई और हरपाल सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त फुंकनी भी बरामद कर ली गई है। यह घटना प्रेम, विश्वासघात और ब्लैकमेलिंग के एक दर्दनाक चक्र को उजागर करती है, जिसका अंत एक दुखद हत्या में हुआ।

Pls read:Uttarpradesh: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण- व्यापार, सरकारी उपलब्धियों और संस्कृति का संगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *