देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की है। अब नई घोषणा के अनुसार 3100 रुपये पेंशन पाने वालों को 4500 रुपये पेंशन मिलेगी, जबकि पांच हजार पेंशन पाने वालों को छह हजार रुपये पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान की है।