Bihar: चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का करारा हमला, ‘वोट चोरी’ पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी – The Hill News

Bihar: चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का करारा हमला, ‘वोट चोरी’ पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन सोमवार को भी कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) पर अपना हमला जारी रखा. बिहार के गयाजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘वोट चोरी’ के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और अन्य निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बारिश के बीच सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह निर्वाचन आयोग ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (एसआईआर) के रूप में एक नया विशेष पैकेज लेकर आया है, जिसका मकसद नए तरीके से वोट चुराना है. राहुल गांधी ने दावा किया कि इस ‘वोट चोरी’ के माध्यम से भारत माता पर आक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने जनता को संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि यह भारत माता का संविधान है, और जब नरेंद्र मोदी तथा निर्वाचन आयोग वोट चुराते हैं, तो वे सीधे तौर पर भारत माता और संविधान पर आक्रमण करते हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम नरेंद्र मोदी और निर्वाचन आयोग को भारत माता और संविधान पर आक्रमण करने नहीं देंगे. निर्वाचन आयुक्तों सुन लीजिए, अगर सही काम नहीं किया, तो आप पर सख्त कार्रवाई होगी.”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग की ‘चोरी’ पूरे देश में पकड़ी जाएगी और तब जनता ही आयोग से हलफनामा मांगेगी. राहुल गांधी ने अपनी दूसरे दिन की यात्रा औरंगाबाद के कुटुंबा से शुरू की, जो रफीगंज होते हुए गयाजी जिले पहुंची. गयाजी शहर में एक जनसभा के साथ ही दूसरे दिन की यात्रा का देर शाम समापन हुआ.

इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यात्रा के दौरान, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद स्थित प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर के भी दर्शन किए. यात्रा मार्ग में जगह-जगह सड़क के किनारे कतारबद्ध खड़े लोगों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया और ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाए, जो जनता के बीच इस मुद्दे पर बढ़ते आक्रोश को दर्शाता है.

राहुल गांधी ने पहले सासाराम और फिर औरंगाबाद में ऐसे कई लोगों से मुलाकात की, जिनके नाम ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से काट दिए गए थे, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक मतदान किया था. गयाजी में सभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने फिर दोहराया, “निर्वाचन आयोग यह कहता है कि एक सप्ताह के अंदर हलफनामा दो, जबकि जिम्मेदार वह है, चोरी उनकी पकड़ी गई. मुझे कहते हैं कि हलफनामा लाओ. निर्वाचन आयोग से मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा. हम हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र में आपकी चोरी पकड़ेंगे और देश को दिखाएंगे.” उन्होंने एक बार फिर एसआईआर को ‘नए तरीके से चोरी’ करने का एक नया पैकेज करार दिया.

कांग्रेस नेता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने कहा, “मैं जो कहता हूं वह करता हूं, मैं झूठ नहीं बोलता.. तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें. अभी नरेंद्र मोदी की सरकार है और आप उनके लिए काम कर रहे हैं. लेकिन एक दिन आएगा, जब बिहार और दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार होगी, फिर हम आप तीनों को देखेंगे. आपके खिलाफ कार्रवाई होगी.” राहुल गांधी के इन बयानों से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य और भी स्पष्ट हो गया है, जिसमें वे जनता के मताधिकार की रक्षा और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.

 

Pls read:Rahul Gandhi: सोनीपत पहुंच कर खेतों में किसानों का हाथ बंटाने लगे राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *