सोनीपत। शनिवार को सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक दिल्ली से सटे सोनीपत के दौरे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने खेत में खड़े एक ट्रैक्टर भी चलाया।
गोहाना के बरोदा इलाके में पहुंचे राहुल गांधी ने खेतों में धान की रोपाई कर रहे किसानों के साथ मिलकर धान की पौध को लगाया और किसानों से बातचीत की है। वहीं, पुलिस ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसानों के उनके पास पहुंचे से रोक दिया है।
यह पढ़ेंःRahul Gandhi: गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका की खारिज