अपनी मांगों को लेकर धारचूला के विधायक हरीश धामी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं आज धरना स्थल पर कांग्रेस के तमाम नेता पहुंचे हरीश धामी अपनी कई मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार को चेता रहे थे मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कामों में तेजी नहीं आ रही थी जिसके बाद हरीश धामी ने धरना देने का फैसला किया
1- आपदा पुनर्वास 2011 की मानकों के आधार पर न करके 2021 के मानकों के आधार पर किया जाए।
2- थल-मुन्स्यारी मोटर मार्ग, जौलजीबी-मदकोट-मुन्स्यारी मोटर मार्ग, धारचूला-रांथी मोटर मार्ग , बलुवाकोट-पय्या पौड़ी मोटर मार्ग, मदकोट बोना मोटर मार्ग आदि मार्गो की आपदा के बाद दयनीय स्थिति हो चुकी है उनका सुधारीकरण किया जाए।
3-उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी होने से माइग्रेशन शुरू हो चुका है, पैदल मार्ग एंव मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को तत्काल घाटी क्षेत्रो में लाने की आवश्यकता है।
4- आपदा प्रभावितों का अभी तक पुनर्वास नही किया है, उनका तत्काल पुनर्वास किया जाए।