जब कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें वजह

कटरीना कैफ और अक्षय कुमार अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. दोनों हाल ही में द कप‍िल शर्मा शो में इसी सिलसिले में पहुंचे जहां, जोक्स और डांस परफॉर्मेंस ने शो का एंटरटेनमेंट लेवल ही बढ़ा दिया. इस मस्ती मजाक के माहौल में एक पल ऐसा भी देखने को मिला जब कटरीना ने अपने को-स्टार अक्षय के पैर छुए.
दरअसल, शो में एंट्री के बाद कटरीना ने सभी को ग्रीट किया लेक‍िन वे अक्षय को भूल गईं. इसपर अक्षय कटरीना की टांग खींचते हुए कहते हैं- ‘आप लोगों ने एक बात नोट की होगी कटरीना जैसे ही शो में आईं उन्होंने सभी को हैलो बोला, मुझसे मिली ही नहीं, ये है सीन‍ियर्स की इज्जत’. कटरीना भी दो कदम आगे निकलीं. उन्होंने अक्षय की हां में हां मिलाते हुए उन्हें हैलो-हाय नहीं बल्क‍ि भारतीय संस्कारों के अनुसार सीधे उनके पैर छूए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *