देहरादून/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपदा को लेकर अफवाह फैलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, यह देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व धराली आपदा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट और मनगढ़ंत वीडियो के माध्यम से झूठी सूचनाएं फैलाकर आम जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे लोगों में भय और भ्रम का माहौल पैदा हो रहा है, जो राहत एवं बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
शासन-प्रशासन ने इसका कड़ाई से संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आपदा की इस कठिन घड़ी में लोगों के बीच भय, भ्रम और अराजकता फैलाने वाली किसी भी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे बढ़ाएं। प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यदि किसी को भी ऐसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति या पोस्ट की जानकारी मिलती है, तो वे इसकी सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Pls read:Uttarakhand: धराली आपदा- SDRF ने संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से देवदूत बन बचा रहे जिंदगियां