Uttarakhand: उत्तरकाशी त्रासदी- मौत का आंकड़ा 7 पहुंचा, जिंदगी बचाने की जंग जारी, 274 पर्यटक सुरक्षित निकाले गए

उत्तरकाशी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से आई भीषण आपदा का आज तीसरा दिन है, और जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। गुरुवार को राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मलबे से दो और शव बरामद किए गए, जिसके साथ ही इस त्रासदी में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली और हर्षिल में मौजूद रहकर बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में राहत कार्य तीव्र गति से संचालित हो रहे हैं। गुरुवार को 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिनमें से 100 लोगों को उत्तरकाशी और 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है। हर्षिल में रुके हुए यात्रियों को लगातार मातली स्थित हेलीपैड पर पहुंचाया जा रहा है, जहां से उन्हें आगे भेजा जा रहा है।

हर्षिल में उतरा चिनूक, घायलों को पहुंचाया एम्स

बचाव अभियान को और गति देने के लिए आज पहला चिनूक हेलीकॉप्टर हर्षिल में सफलतापूर्वक लैंड हुआ। इस हेलीकॉप्टर के जरिए एनडीआरएफ के अतिरिक्त जवान, विशेष उपकरण और अन्य आवश्यक राहत सामग्री आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचाई गई है।

इसके अलावा, मातली में बनाए गए स्वास्थ्य कैंप से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां उन्हें भर्ती करा लिया गया है।

सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी स्थित जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। सीएम धामी ने चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए।

274 पर्यटक सुरक्षित, विभिन्न राज्यों से थे यात्री

आपदा प्रबंधन सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगोत्री एवं अन्य प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 274 पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर हर्षिल लाया गया है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इन पर्यटकों में गुजरात के 131, महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का 1 व्यक्ति शामिल है। इन सभी को चरणबद्ध तरीके से उत्तरकाशी और देहरादून लाया जा रहा है।

सामने आए लापता लोगों के नाम

इस बीच, धराली हादसे में लापता हुए कुछ लोगों के नाम भी अब सामने आने लगे हैं। इनमें मुकेश पंवार (36), उनकी पत्नी विजेता पंवार (33), उनका 4 वर्षीय पुत्र अंकित पंवार, और उनके होटल में काम करने वाले कर्मचारी लोकेंद्र सिंह एवं धनवीर सिंह शामिल हैं। इनकी तलाश के लिए टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

 

Pls reaD:Uttarakhand: उत्तरकाशी में प्रलय- बादल फटने से 50 से अधिक लापता, सेना ने संभाला मोर्चा, युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *