सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आतंकवादियों के प्रति नरम रुख अपनाने और विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 381 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
जनमंच सभागार में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मालेगांव विस्फोट में हिंदू नेताओं को फंसाया था, जो एक ‘आतंकी कृत्य’ के समान है। उन्होंने रामसेतु के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र देकर भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया था। सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जाति के नाम पर समाज को बांटने और एक परिवार तक योजनाओं को सीमित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके राज में प्रदेश में अराजकता थी और लोगों के सामने पहचान का संकट था।
सहारनपुर के विकास पर सरकार का जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने सहारनपुर को हमेशा किनारे रखा, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने यहां की निराशा को समाप्त किया है। उन्होंने मां शाकंभरी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना और कॉरिडोर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विरासत के संरक्षण के साथ विकास को जोड़ रही है। उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि वुडकार्विंग को मिले प्रोत्साहन से अब सहारनपुर का फर्नीचर दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। इसके अलावा, सरसावा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही यहां से उड़ानें शुरू होंगी।
‘वोकल फॉर लोकल’ की अपील और बहनों को तोहफा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान दोहराते हुए प्रदेशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चीनी सामान का मुनाफा आतंकवाद को पोषित करता है। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाने और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ-साथ काकोरी के बलिदानियों को भी याद करने का आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर 8 से 10 अगस्त तक प्रदेश की बहनों के लिए रोडवेज और निगम समेत सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त रहेगी।
सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि अब प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों की निकायों को स्मार्ट बनाया जाएगा और मंडल मुख्यालयों पर स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेशवासी कहीं भी जाते हैं तो उन्हें सम्मान मिलता है, जबकि पहले की सरकारें लोगों को दंगों में झोंकती थीं।
Pls reaD:Uttarpradesh: प्रधानमंत्री मोदी की काशी को सौगात, किसानों और रक्षा पर रहा खास जोर