US: ट्रंप ने भारत-रूस की अर्थव्यवस्था को बताया ‘मृत’, बोले- क्रैश हो तो फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली:

भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माने का ऐलान करने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जुबानी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत-रूस संबंधों को लेकर तिलमिलाए ट्रंप ने अब दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को ‘मृत’ करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस अगर मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गिरा भी दें, तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत-रूस के साथ क्या करता है? वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्था को कैसे गिरा सकते हैं, मुझे इससे बस मतलब है।” उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिका ने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत अधिक हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, “इसी तरह रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते। आइए इसे ऐसे ही रहने दें।”

इस पोस्ट में ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पर भी हमला बोला और कहा कि वह “असफल” हैं और खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं। ट्रंप ने उन्हें खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर चेतावनी भी दी।

पहले किया था 25% टैरिफ का ऐलान

यह तीखी बयानबाजी ट्रंप द्वारा भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के ठीक बाद आई है। अपनी पिछली घोषणा में ट्रंप ने कहा था, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन उसके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, उन्होंने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और चीन के साथ, वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके – यह सब ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना देना होगा।”

ट्रंप के इन लगातार आक्रामक बयानों ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है और यह संकेत दे रहा है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आते हैं तो दोनों देशों के संबंधों में एक नया और चुनौतीपूर्ण दौर देखने को मिल सकता है।

 

Pls read:US: ट्रंप का भारत पर दोहरा प्रहार- 25% टैरिफ के बाद 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *