Himachal: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट- 132 सड़कें बंद, पांगी में पुलिया टूटने से महिला नाले में बही

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों, 28 और 29 जुलाई को, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस बीच, बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 132 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जबकि चंबा के पांगी में एक दर्दनाक हादसे में पुलिया टूटने से एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई।

ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए भारी वर्षा का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, 29 जुलाई को स्थिति और गंभीर होने की आशंका है, जिसके लिए कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहाँ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। रविवार को भी धर्मशाला और शिमला सहित कई इलाकों में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली, और प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश का बुनियादी ढांचा बुरी तरह चरमरा गया है। मंडी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और कुल्लू में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 सहित कुल 132 सड़कें बंद हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी जिला है, जहाँ 131 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू में 46 और कांगड़ा में 12 सड़कें अवरुद्ध हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रदेश भर में 75 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, जिनमें से 47 कुल्लू में और 24 मंडी में हैं। साथ ही, 97 पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पांगी में दर्दनाक हादसा

इस बीच, चंबा जिले की दुर्गम पांगी घाटी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शौर पंचायत के कड़ू नाले पर बनी लकड़ी की एक अस्थायी पुलिया शनिवार शाम को अचानक टूट गई। इस हादसे में नाले में गिरे एक पुरुष और एक महिला में से, पुरुष तो किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन नात्री देवी नामक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग अपने मवेशियों को ऊंचे चरागाह (गोट) में छोड़कर वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा महिला की तलाश जारी है।

 

Pls read:Himachal: 4 दिन की मैराथन कैबिनेट बैठक में होंगे 30 बड़े फैसले, CM ने राज्यपाल और BJP पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *