Punjab: कारगिल विजय दिवस- सीएम मान ने शहीदों को किया नमन, बोले- ‘देश वीरों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता’ – The Hill News

Punjab: कारगिल विजय दिवस- सीएम मान ने शहीदों को किया नमन, बोले- ‘देश वीरों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता’

चंडीगढ़। कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचकर देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने न केवल कारगिल युद्ध के नायकों को याद किया, बल्कि युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी किया और कहा कि देश इन वीरों के सर्वोच्च बलिदान का कर्ज कभी नहीं चुका सकता।

शहीदों को पुष्पांजलि और पूर्व सैनिकों का सम्मान

पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय द्वारा सेक्टर 3 स्थित युद्ध स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध के नायकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस मौके पर कारगिल युद्ध में भाग ले चुके कई पूर्व सैन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद थे, जिनसे मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से मिले। उन्होंने इन शूरवीरों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर उनके अदम्य साहस और राष्ट्र सेवा के लिए सम्मानित किया। रक्षा सेवा कल्याण, पंजाब के निदेशक ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह ढिल्लों ने मुख्यमंत्री को वहां मौजूद पूर्व सैनिकों की वीरता की कहानियों से अवगत कराया।

‘शूरवीरों के किस्से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक’

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक और परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता श्री गिरधारी लाल बत्रा से भी मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि देश अपने शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि इन शूरवीरों के पराक्रम और बलिदान की गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी।

पूर्व सैनिकों से मिलकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने बातचीत के दौरान कई पूर्व सैनिकों को सैल्यूट कर उनके प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने वहां रखे एक रजिस्टर में शहीदों को समर्पित अपनी भावनाओं को भी शब्दों में अंकित किया। इस दौरान पंजाब पुलिस के बैंड द्वारा बजाई गईं देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों ने पूरे माहौल को राष्ट्र प्रेम के रंग में रंग दिया और वहां मौजूद हर व्यक्ति को गौरवान्वित महसूस कराया।

 

Pls read:Punjab: तेल टैंकर में गायों की तस्करी का शातिर तरीका, पीछा करने पर नाली में फंसा वाहन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *