Bollyood: मनोरंजन का महा-सप्ताह- सिनेमाघरों से OTT तक, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये दमदार फिल्में और सीरीज – The Hill News

Bollyood: मनोरंजन का महा-सप्ताह- सिनेमाघरों से OTT तक, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये दमदार फिल्में और सीरीज

नई दिल्ली।

जुलाई का दूसरा सप्ताह मनोरंजन जगत के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। 7 से लेकर 13 जुलाई के बीच दर्शकों के लिए सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हर जगह मनोरंजन का भरपूर खजाना दस्तक देने वाला है। इस हफ्ते एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा का एक शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसका सिनेप्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन-सी बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

सिनेमाघरों में एक्शन और रोमांस की टक्कर

इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दर्शकों को दो बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी। 11 जुलाई को राजकुमार राव अपनी चिर-परिचित कॉमेडी छवि से बाहर निकलकर एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ रिलीज हो रही है, जिसमें वह एक कुख्यात गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इसी दिन उन्हें टक्कर देने के लिए विक्रांत मैसी और सनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक एक्शन और रोमांस में से किसे ज्यादा पसंद करते हैं।

OTT पर थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का

अगर आप घर बैठे मनोरंजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते थ्रिलर और सस्पेंस की बौछार करने वाले हैं:

  • स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2): भारतीय सिनेमा की सबसे सफल स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज में से एक, ‘स्पेशल ऑप्स’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित सीरीज 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

  • नारिवेट्टा (Narivetta): साउथ सुपरस्टार टोविनो थॉमस एक सच्ची घटना पर आधारित क्राइम-एक्शन थ्रिलर ‘नारिवेट्टा’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 2003 के मुथंगा हादसे की कहानी से प्रेरित है। इसे 11 जुलाई से सोनी लिव पर देखा जा सकेगा।

  • आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi): आर माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक थ्रिलर ‘आप जैसा कोई’ का इंतजार भी इसी हफ्ते खत्म हो रहा है। यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

  • जियाम (Ziam): कोरियन ड्रामा और जॉम्बी फिल्मों के शौकीनों के लिए 9 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘जियाम’ रिलीज हो रही है। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करती है।

कुछ अलग और अनोखा

एक्शन और थ्रिलर से हटकर, मलयालम सिनेमा एक अनोखी पेशकश लेकर आया है। डांस थीम पर आधारित फिल्म ‘मूनवॉक’ में माइकल जैक्सन से प्रेरित एक डांस ग्रुप की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

कुल मिलाकर, यह सप्ताह हर तरह के दर्शकों के लिए मनोरंजन के भरपूर विकल्प लेकर आया है, जहाँ एक्शन, रोमांस, थ्रिल और डांस का हर रंग देखने को मिलेगा।

 

Pls read:Bollywood: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर विवाद, ‘बॉर्डर 2’ के लिए दिलजीत दोसांझ को मिली सशर्त छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *