नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में महंगे साबित होने के बाद अब उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के लंबे इतिहास में किसी भी गेंदबाज के नाम नहीं है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में (न्यूनतम 500 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में) सबसे खराब इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। 148 सालों के इतिहास में वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका इकोनॉमी रेट 5 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा है। कृष्णा ने अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 5.14 की बेहद महंगी इकोनॉमी से 529 रन लुटाए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत है।
एजबेस्टन में लुटाए T20 की तरह रन

एजबेस्टन टेस्ट में जहां एक ओर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जोड़ी ने मिलकर 10 विकेट चटकाए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह बेरंग नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की और 5.50 की इकोनॉमी से रन दिए, लेकिन कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने उनके एक ही ओवर में 23 रन बटोरे, जिसने उनकी लय पूरी तरह बिगाड़ दी।
लीड्स में भी नहीं लगा पाए थे रनों पर लगाम
यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा इतने महंगे साबित हुए हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में भी, जो लीड्स में खेला गया था, उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 6.40 की इकोनॉमी से 128 रन खर्च कर 3 विकेट जरूर लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में भी वह रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे और 6.10 की इकोनॉमी से 92 रन दे बैठे थे।
टीम से हो सकती है छुट्टी
लगातार इस महंगे प्रदर्शन के बाद टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए जब टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, तो कृष्णा का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। उनका यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
Pls Read:Cricket: गंभीर की एक सलाह ने बदला खेल, कप्तान गिल ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक