Uttarakhand: देहरादून में 26 किमी एलिवेटेड रोड की मांग, पर्यटन की चुनौतियों के लिए सीएम धामी ने पेश किया एक्शन प्लान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भविष्य के उत्तराखंड का एक व्यापक खाका प्रस्तुत करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। देहरादून की ट्रैफिक समस्या के स्थायी समाधान के लिए उन्होंने 26 किलोमीटर लंबी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड बनने के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए सरकार की तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने यह बातें फोटोग्राफर भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक ‘एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड’ के विमोचन कार्यक्रम के दौरान कहीं।

भविष्य की चुनौतियों के लिए सरकार तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड के शुरू होने से राज्य में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार अभी से सक्रिय रूप से नियोजन कर रही है। उन्होंने कहा, “शहर की ट्रैफिक समस्या और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए, 26 किलोमीटर लंबी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है।” सीएम ने यह भी बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या (फ्लोटिंग पापुलेशन) के लिए सुविधाओं की व्यवस्था हेतु नीति आयोग से विशेष ग्रांट का भी आग्रह किया गया है।

‘एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड’ का विमोचन

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में फोटोग्राफर श्री भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक ‘एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड’ का विमोचन किया। उन्होंने भूमेश भारती की 15 वर्षों की अथक साधना की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल एक फोटोग्राफर नहीं, बल्कि एक ऐसे कलाकार हैं जो प्रकृति के सौंदर्य को आत्मा की गहराई से अनुभव कर दुनिया के सामने प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तक उत्तराखंड के पर्यटन को और बढ़ावा देगी।

“डेस्टिनेशन उत्तराखंड” बनेगा वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “नई पर्यटन नीति” के माध्यम से “डेस्टिनेशन उत्तराखंड” को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारखंड की तरह ही मानसखंड कॉरिडोर को भी भव्य रूप दिया जा रहा है और ऋषिकेश-हरिद्वार को वैश्विक योग और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम शुरू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का पुरस्कार भी मिला है।

उपलब्धियों और नवाचारों पर जोर

सीएम धामी ने राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड बेहतरीन फाइनेंशियल मैनेजमेंट में छोटे राज्यों में दूसरे नंबर पर है। हम एसडीजी इंडेक्स में पहले स्थान पर रहे, समान नागरिक संहिता (UCC) और जीईपी (Gross Environment Product) लागू करने वाले देश के पहले राज्य बने। इसके अलावा, 6500 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा और प्रदेशभर से आए फोटोजर्नलिस्ट मौजूद रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड-यूपी संपत्ति बंटवारा: सीएम धामी ने दिए तेजी लाने के निर्देश, जल्द होगी योगी से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *