भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे लीड्स में टेस्ट की पहली पारी में वह 7 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतिय फैंस को अपने कप्तान से बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह ऐसा नही कर पाए।कोहली 17 गेंदों में 7 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े बटलर के हाथ मे कैच दे बैठे। कोहली पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
नवंबर 2019 से नहीं बना पाए शतक
उन्होंने आखिरी बार टेस्ट में शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, इसके बाद से टेस्ट में उनका औसत 30 से कम का रहा है।