नैनीताल हाईकोर्ट ने कुमाऊं के लिए न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पंतनगर यूनिवर्सिटी की भूमि पर बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई विमानन नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 8 महीने से अपना न रखने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने सचिव विमानन नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार को 15 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 15 सितंबर की तिथि नियत की है।