उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा सदन में महंगाई बेरोजगारी के अलावा विपक्ष ने नियम.58 के तहत पुलिस ग्रेड पे को लेकर भी सवाल किया। जिस पर शून्यकाल में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद सदन में अपनी बात रखी। सीएम धामी ने जल्द ग्रेड पे पर बीच का रास्ता निकालने की बात कही। सीएम धामी ने कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वह पुलिस ग्रेड-पे के मामले पर बेहद संवेदनशील हैं। वह सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हैं, साथ ही उन्होंने कोविड काल में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई सेवा को लेकर पुलिस कर्मियों का आभार जताया।