रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के मखेत गांव में एक महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया। गुलदार को देर रात एक बजे के बाद मार गिराया गया। मंगलवार शाम को रामेश्वरी देवी अपने घर के पास बगीचे में काम कर रही थीं, तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।
गुलदार रामेश्वरी देवी को घसीटकर झाड़ियों में ले गया, जहाँ उनका शव बाद में मिला। उनके बेटे चंद्रशेखर ने घर आकर उन्हें आवाज़ लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खेत में खून के निशान देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और खोजबीन शुरू की। रामेश्वरी देवी का शव खेत से लगभग दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दस दिन पहले भी गुलदार ने एक महिला की जान ले ली थी, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. 30 मई को डांडा गांव में रूपा देवी (59 वर्ष) और 25 फरवरी को देवल गांव में एक बुजुर्ग महिला को भी गुलदार ने मार डाला था.
Pls reaD:Uttarakhand: नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर बस पलटी, 35 यात्री सवार, तीन गंभीर घायल