लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर हिंसा की आग में जल रहा है। नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं है। मंगलवार को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह में राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिलिस के प्रदर्शनकारियों पर जमकर निशाना साधा और उन्हें “जानवर” तथा “विदेशी दुश्मन” तक कह दिया। ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में सेना तैनात करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए शहर को “आज़ाद” कराने की बात कही।
ट्रंप ने लॉस एंजिलिस को “कचरे का ढेर” बताते हुए कहा कि इस पर अपराधियों का कब्ज़ा है। उन्होंने कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “हम लॉस एंजिलिस को आज़ाद कराएंगे और इसे फिर से साफ और सुरक्षित बनाएंगे।” गौरतलब है कि अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद लॉस एंजिलिस में हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।

हिंसा के कई दिन बीत जाने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। संघीय सरकार ने लॉस एंजिलिस में 4000 नेशनल गार्ड्स और 700 मरीन कमांडो तैनात किए हैं, हालाँकि मरीन कमांडो को अभी तक प्रदर्शन वाले इलाकों में नहीं उतारा गया है।
ट्रंप ने अपने अब तक के सबसे उत्तेजक भाषण में प्रदर्शनकारियों की कड़ी निंदा की और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला बोला। ट्रंप, चाहे अवैध अप्रवासियों को रोकने की बात हो या लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड्स की तैनाती, घरेलू मोर्चे पर सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती का विरोध किया है, जिससे ट्रंप और न्यूसम के बीच तनातनी बढ़ गई है। न्यूसम का कहना है कि नेशनल गार्ड्स की तैनाती से ही लॉस एंजिलिस में हिंसा भड़की है।
Pls read:US: कैलिफोर्निया में प्रदर्शनों के बीच नेशनल गार्ड तैनात, ट्रंप के फैसले पर विवाद