Uttarakhand: मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की नमाज़ पर छुट्टी के मुद्दे पर हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

रानीखेत। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने “मुस्लिम यूनिवर्सिटी” और “जुमे की नमाज पर छुट्टी” के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को “झूठी पार्टी” कहा और इन मुद्दों पर सच्चाई सामने लाने के लिए गोलज्यू मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर उनके मुख्यमंत्री रहते हुए इन दोनों मामलों पर कोई आदेश या घोषणा हुई हो, तो भाजपा उसका प्रमाण पेश करे।

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके झूठ फैला रही है ताकि अपनी नाकामियों को छुपा सके और लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटा सके।

रविवार को अपने गृह क्षेत्र पहुँचने पर हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ चमड़खान गोलज्यू मंदिर गए और वहाँ प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित और उत्तराखंड के हित में राजनीति की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए “जुमे की नमाज पर छुट्टी” और “मुस्लिम यूनिवर्सिटी” के मुद्दे पर झूठा प्रचार किया है, जबकि उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी। उन्होंने इस मामले में गोलज्यू देवता से न्याय की अपील की।

हरीश रावत ने कहा कि जनता भाजपा के झूठ का जवाब देगी। बाद में वे स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव और गीता भवन दत्तात्रेय मंदिर भी गए और वहाँ शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् देवी भागवत कथा में भाग लिया।

 

Pls Read:Uttarakhand: विकसित कृषि संकल्प अभियान: पौड़ी पहुंचेगी केंद्र सरकार की टीम, किसानों से करेगी संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *