ऊना: दो दिवसीय ऊना दौरे पर आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अंदौरा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भाजपा पांच गुटों में बंटी हुई है और कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को नज़रअंदाज़ कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कहने के लिए कुछ नहीं है और जयराम ठाकुर सरकार ने पांच साल में जनता की संपत्ति लूट ली. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की “डबल इंजन” सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता को क्या दिया?
मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेडिकल डिवाइस पार्क की 1500 बीघा जमीन मात्र 23 लाख रुपये में बेच दी, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. उन्होंने तीन रुपये प्रति यूनिट बिजली देने और पावर प्रोजेक्ट में हिमाचल के हितों के खिलाफ समझौते करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.
इसके बाद मुख्यमंत्री बन्ने दी हट्टी, दौलतपुर चौक और भलेट में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस ऊना में हुआ. रविवार को मुख्यमंत्री ऊना कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर एक बजे शिमला लौट जाएँगे.