शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (HPKVN) के 16वें निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने निगम को बाजार-उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने और उनके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि युवाओं की क्षमता और रोजगार क्षमता बढ़ाना सभी पहलों का केंद्र बिंदु होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने HPKVN को सोलन जिले के वाकनाघाट में उत्कृष्टता केंद्र, काजा और उदयपुर में मॉडल करियर सेंटर और नालागढ़ में ग्रामीण आजीविका केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगम निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करे ताकि युवाओं को अधिकतम लाभ मिल सके.

बोर्ड ने RLC सेराज, मॉडल करियर सेंटर मंडी और बद्दी के लिए अग्निशमन NOC प्राप्त करने हेतु व्यय को भी मंजूरी दी.
सुक्खू ने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से अब तक 45,455 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है. इनमें से 39,794 को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए हैं और 8,586 प्रशिक्षुओं को नौकरी मिली है.
बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी, HPKVN राज्य संयोजक अतुल करोहटा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रमुख सचिव देवेश कुमार, सचिव आशीष सिंहमार और संदीप कदम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Pls reaD:Himachal: शिमला ग्रीष्म महोत्सव का समापन, मुख्यमंत्री ने की यादगार शाम की अध्यक्षता