देहरादून: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड में कार्यरत वाहन चालक गोवर्धन दास शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर सूचना विभाग में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी ने गोवर्धन दास को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया। त्रिपाठी ने कहा कि गोवर्धन दास ने अपने सेवाकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है और उनकी सेवाएं अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक हैं।
कार्यक्रम में व्यवस्थाधिकारी रामपाल सिंह रावत और फ़ोटो फ़िल्म अधिकारी शेखर चंद्र जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत ने गोवर्धन दास के सम्मान में एक सम्मान पत्र पढ़ा। संघ के महामंत्री अंकित कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार धीवान, संयुक्त मंत्री पारूल चौधरी, संगठन मंत्री सतेंद्र बिजिल्वाण और संयोजक अरुण कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, रणजीत सिंह बुदियाल, जगदीश पटवाल, संघ के पूर्व महामंत्री सुरेश चंद्र भट्ट सहित सूचना विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार ने किया।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में दवाओं के सुरक्षित निस्तारण के लिए CDSCO दिशानिर्देश लागू होंगे