Uttarakhand: उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव, कैलाश रावत अध्यक्ष और अंकित कुमार महामंत्री बने

देहरादून: उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) के वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। सूचना विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारी के रूप में चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया। उनके साथ सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार और रामसिंह परजोली भी मौजूद रहे।

चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कैलाश रावत अध्यक्ष, प्रशांत रावत और संजय कुमार संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष, अंकित कुमार महामंत्री, पारूल संयुक्त मंत्री, राकेश कुमार धीवान कोषाध्यक्ष, सत्येंद्र बिजल्वाण संगठन मंत्री, अरुण कुमार संयोजक/ऑडिटर, बहादुर सिंह कन्याल प्रचार मंत्री और बालम सिंह नगरकोटी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव नतीजों पर एक नज़र:

  • अध्यक्ष: कैलाश रावत (52 मत), मनोज शुक्ला (17 मत)

  • उपाध्यक्ष: प्रशांत रावत (34 मत), संजय कुमार (34 मत)

  • महामंत्री: अंकित कुमार (51 मत), चेतन पांडेय (18 मत)

  • संगठन मंत्री: सत्येंद्र बिजल्वाण (45 मत), नरेंद्र सिंह सजवाण (24 मत)

संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयोजक/ऑडिटर, प्रचार मंत्री और कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

नई कार्यकारिणी की प्राथमिकताएं:

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश रावत ने कहा कि नई कार्यकारिणी कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर उच्च स्तर पर बातचीत करेगी और जल्द ही एक मांग पत्र उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। विभाग के पुनर्गठन की भी मांग की जाएगी। महामंत्री अंकित कुमार ने कहा कि विभागीय हित में ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी और जनपदीय कार्यालयों में ढांचा बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। नई कार्यकारिणी ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

 

Pls read:Uttarakhand: नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी ने उठाए उत्तराखंड के विकास के मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *