अल्मोड़ा : कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत दिन-रात जुटे हैं। प्रदेश के कोने-कोने में भ्रमण पर हैं। वह कांग्रेस के मुख्य चेहरा भी हैं, लेकिन उन्हें चुनाव कहां से लडऩा है, यह तय नहीं हो सका है। वह जहां भी जाते हैं, वहीं अपना जुड़ाव दिखाने की कोशिश करने लगते हैं। इस बार अल्मोड़ा को लेकर उन्होंने भावुक करती फेसबुक पोस्ट डाली है। अपने गांव मोहनरी का जिक्र करते हुए लिखा है, उड़ी जहाज को पंछी, फिर जहाज पर आयो। इसका तात्पर्य बताते हुए लिखते हैं, मुझसे पूछे कि कोई कहां लौटना चाहते हो, तो मैं मोहनरी का नाम लूंगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत की इस पोस्ट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। यह भी चर्चा कि हरदा की नजर अल्मोड़ा पर भी है। वह खुद अल्मोड़ा जिले के अपने गांव वाले विधानसभा क्षेत्र सल्ट या फिर किसी अन्य सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। वह अल्मोड़ा के प्रति प्यार दिखाने के साथ ही कटाक्ष भी करते हुए लिखते हैं, ‘अल्मोड़ा आते-जाते वक्त मन हमेशा भारी सा हो जाता है। न जाने ऐसा क्यों? अल्मोड़ा ने मुझे बनाया तो अल्मोड़ा से ही मैं ध्वस्त होकर के गया भी।