देहरादून। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दस्तक के बीच उत्तराखंड में भी दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज हाल ही में राज्य से बाहर की यात्रा करके लौटे थे। एक महिला मरीज गुजरात से लौटी है और उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है, जबकि दूसरी महिला मरीज, जो एक चिकित्सक भी हैं, हाल ही में बेंगलुरु से लौटी हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड भाजपा में जल्द शुरू हो सकती है प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया