नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 अप्रैल को हुए रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत के कई फैसले टीम के काम आए, लेकिन एक फैसले ने सबको चौंका दिया। पंत ने पूरे मैच में बल्लेबाजी नहीं की, जिससे ईडन गार्डन्स में मौजूद दर्शक हैरान रह गए।
LSG की शुरुआत शानदार रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इसके बाद मार्श और निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए। जब पूरन और मार्श आउट हुए, तो सभी को उम्मीद थी कि नंबर 4 पर पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन क्रीज पर अब्दुल समद को देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहाँ तक कि 19वें ओवर में समद के आउट होने और LSG के 220 रन के पार पहुँचने के बाद भी पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। आखिरी ओवर में डेविड मिलर को मैच फिनिश करने के लिए भेजा गया।

मैच के बाद पंत ने अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखना मेरी सोच थी। KKR के स्पिनर्स को देखते हुए, हम चाहते थे कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बना रहे। यह हमारे लिए अच्छा साबित हुआ।”
गौरतलब है कि 27.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गए पंत IPL 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। KKR के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी न करने के फैसले के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया.
Pls read:IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी नहीं हारे हौसले, सिराज ने IPL में दिखाया दम