बच्चे ने खींची धर्म गुरु पोप की टोपी

साई धर्म में रोमन कौथोलिक चर्च सबसे बड़ा धर्म गुरू पोप को माना गया है । वर्तमान में पोप फ्रांसिस पोप के पद पर आसीन हैं । ये खबर धर्म गुरु पोप से ही जुड़ी है । बता दें, कि इन दिनों पोप फ्रांसिस से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियों में एक बच्चा पोप की टोपी को खींचता नजर आ रहा है ।

दरअसल बीते बुधवार को वैटिकन सिटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था । इस आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए थे । समारोह में धर्म गुरू पोप स्टेज पर बैठे नजर आ रहे थे । उनके बगल में उनकी सुरक्षा से जुड़े लोग भी बैठे थे कि अचानक स्टेज पर एक बच्चा चला आया । बच्चा पोप के इर्द गिर्द ही घूम रहा था फिर बच्चा पोप के पास आया और उनसे हाथ मिलाने लगा , इतना ही नहीं बाद में बच्चे ने पोप की टोपी भी खीचदी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *