मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चंपावत के तिलवाड़ पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकत कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव मदद का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अफसरों को निर्देश दिये कि प्रभावितों के लिए सर्दियों के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।