कहते हैं कुत्ता इंसान का सबसे करीबी दोस्त होता है और इसी दोस्ती को कायम रखते हुए अमेरिका की एक महिला ने अपनी शादी के दिन कुत्ते के साथ एक फोटो शूट करवाया है । बता दें अमेरिका की रहने वालीं हाना किम ने लंबे वक्त बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड जाराड ब्रिकमैन के साथ शादी का फैसला लिया तो वे अपने साथ वेडिंग वेन्यू पर अपने प्यारे डॉग को भी लेकर गईं । हाना की एंट्री के दौरान उनके साथ उनका प्यारा डॉग भी मौजूद था । हाना जहां खुद शादी के लिए खूबसूरत सफेद गाउन में सजी थीं, तो वहीं उनका प्यारा गोल्डेन रिट्रीवर डॉग भी शादी के लिए खास लिबास में सज-धजकर तैयार हुआ था। हाना किम ने हाथ में गुलदस्ता लिए हुए अपने डॉग को साथ लेकर शादी के लिए एंट्री की तो सब उन्हें देखते ही रह गए । जाराड ब्रिकमैन और हाना किम की शादी ओरेगन के कैंप कोल्टन के जंगलों में ऑर्गनाइज़ की गई थी. । हाना और उनके डॉग के साथ एंट्री के बाद फोटोग्राफर ने उनकी पिक्चर्स क्लिक करनी शुरू कर दीं । इस दौरान पेट और ओनर के बीच की क्यूट बॉन्डिंग कैमरे में जब कैद हो गई ।