अगर आप ही नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है । बता दें यूके की एक कंपनी ने शानदार नौकरी का ऑफर निकाला है ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस नौकरी के लिए पूरी एक लाख तक की सैलरी दे रही है । दरअसल यूके के मशहूर फिश फिंगर कंपनी BirdsEye में इन दिनों टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी है । ये लोग ऐसे शख्स को ढूंढ रहे हैं, जो चिकन डीपर्स के परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके । कंपनी चाहती है कि उसके चिकन डीपर्स सबसे बेस्ट हो । इसके लिए वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती । कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी शेयर क्र दी है । इसके लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देगी । जो भी शख्स इस जॉब को पाने में कामयाब हो जाएगा, उसे चीफ डिप्पिंग ऑफिसर का पोस्ट दिया जाएगा ।