जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से ईनाम देंने की घोषणा की गई थी ?जिसके बाद आज वैक्सीन मेले का पहला साप्ताहिक लक्की ड्रा शनिवार को निकलेगा। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए 18 अक्तूबर से यह योजना शुरू की गई है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को परेड ग्राउंड में साप्ताहिक लक्की ड्रा निकाला जाएगा। आयोजन शाम पांच बजे होगा। डीएम ने बताया कि वैक्सीन मेला दो नवंबर तक चलेगा। इसके तहत दो साप्ताहिक और एक मेगा ड्रा आयोजित होगा ।