धारचूला : उच्च हिमालय में फंसे पर्यटकों का हेलीकाप्टर से रेस्क्यू कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा। वायुसेना के एएलएस हेलीकाप्टर ने चार शार्टी में दारमा जाकर 21 पर्यटकों सहित दो स्थानीय गर्भवती महिलाओं को दारमा से धारचूला पहुंचाया। आपदा में फंसे पर्यटकों ने धारचूला पहुंचने पर प्रशासन, सेना का धन्यवाद किया।
धारचूला पहुंचे पर्यटकों में खटीमा निवासी संजय कुमार ने रेस्क्यू के लिए सरकार और जिलाधिकारी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रेस्क्यू कार्य बंद होने पर हेलीपैड से आठ किमी दूर स्थित दांतू गांव तक सेना ने अपने वाहनों से पर्यटकों को पहुंचाया। शुक्रवार की सुबह फिर से दांतू गांव से आठ किमी दूर ढाकर हेलीपड तक भी सेना के वाहन से पहुंचाया गया। धारचूला पहुंचे पर्यटकों ने सेना के कुमाऊं स्काउट की जमकर प्रशंसा की और अधिकारियों और जवानों का आभार जताया।