देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से 363 लोग बीमार हो गए। यह आटा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सप्लाई किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून में आटा सप्लाई करने वाले सहारनपुर के दो और देहरादून के एक थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक चक्की मालिक फरार है।
रविवार रात को बड़ी संख्या में लोग उल्टी, जी मिचलाना, चक्कर आना और घबराहट की शिकायत के साथ विभिन्न अस्पतालों में पहुँचने लगे। पूछताछ में पता चला कि नवरात्रि के पहले दिन व्रत के दौरान उन्होंने कुट्टू के आटे से बनी पूरी आदि खाई थी। सोमवार दोपहर तक देहरादून में 345 और हरिद्वार के लक्सर में 18 लोगों के बीमार होने की पुष्टि हुई।
पुलिस, प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से जाँच शुरू की और उन दुकानों पर छापेमारी की जहाँ से आटा ख़रीदा गया था। जांच में पता चला कि सभी दुकानदारों ने विकासनगर के शीशपाल चौहान की लक्ष्मी ट्रेडिंग से आटा ख़रीदा था। शीशपाल ने बताया कि उसने सहारनपुर की फर्म गोविंद सहाय शंकर से कुट्टू ख़रीदा था और उसे सहारनपुर में ही विकास गोयल की चक्की में पिसवाया था।

पुलिस ने सहारनपुर में छापा मारकर गोविंद सहाय शंकर के मालिक दीपक मित्तल और नलिनीश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विकास गोयल फरार है। देहरादून के वसंत विहार थाने में चारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है।
लक्सर में कुट्टू के आटे की सप्लाई बंसल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुनील बंसल ने की थी। उसने बताया कि उसने आटा सहारनपुर के अंबिका ग्रामोद्योग संस्थान से मंगाया था। चौंकाने वाली बात यह है कि आटे के किसी भी बैग पर बैच नंबर, निर्माण तिथि या एक्सपायरी तिथि नहीं थी। लक्सर कोतवाली में सुनील बंसल और अंबिका ग्रामोद्योग संस्थान के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। चमोली में भी कुछ दुकानों से कुट्टू का आटा ज़ब्त किया गया है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में कई स्थानों के नाम बदले जाएंगे: मुख्यमंत्री धामी