शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य में विधवाओं और अन्य वर्गों को जल्द ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि विधायक क्षेत्र विकास निधि का बजट जारी कर दिया गया है.
जयराम ठाकुर ने उठाया था निधि रोकने का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा था कि उपायुक्तों को भेजे गए विधायकों के प्रस्तावों को मंजूरी तो मिल रही है, लेकिन विधायक क्षेत्र विकास निधि का बजट आगे नहीं बढ़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोषागारों से ₹10,000 से अधिक की राशि नहीं भेजी जा रही है. उन्होंने सरकार से इस बजट को तुरंत जारी करने का आग्रह किया.
अग्निहोत्री ने दिया जवाब, बताया पेंशन जारी
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधायक निधि जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सूचना पाने में देरी कर देते हैं. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत ₹360 करोड़ जारी कर दिए गए हैं. विधवाओं और सहारा योजना के तहत भी पेंशन/सहायता राशि दे दी गई है.
जयराम ठाकुर का तंज, मुख्यमंत्री के साथ होली खेलने का दिया न्योता
जयराम ठाकुर ने सदन में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उनके साथ भी होली खेल सकते थे.
Pls read:Himachal: बजट से कर्मचारियों को उम्मीद, डीए, एरियर और कई मांगों पर नज़र