नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन फिलहाल उनकी लव लाइफ में चर्चा का विषय हैं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि ‘भूल भुलैया 2’ स्टार कार्तिक, ‘पुष्पा 2’ के “थप्पड़ मारूंगी” गाने से फेमस हुईं श्रीलीला को डेट कर रहे हैं. इन अफवाहों को और हवा मिली कार्तिक की मां के हालिया बयान से, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए.
आईफा में कार्तिक की मां ने रखी अपनी बात
IIFA 2025 के इवेंट में कार्तिक की मां ने बताया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी पसंद की बहू के बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को एक अच्छी डॉक्टर बहू चाहिए. इस बयान के बाद फैंस ने श्रीलीला की ओर इशारा किया.
क्या श्रीलीला फिट बैठती हैं इस डिमांड पर?
कार्तिक की मां की ‘डॉक्टर बहू’ वाली डिमांड में श्रीलीला बिल्कुल फिट बैठती हैं. दरअसल, श्रीलीला एक मेडिकल स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने 2021 में MBBS की पढ़ाई पूरी की है. उनकी मां भी गायनोलॉजिस्ट हैं. श्रीलीला ने एक्टिंग में करियर भले ही बनाया हो, लेकिन मेडिकल को पूरी तरह से नहीं छोड़ा है. वह अक्सर फिल्मों के सेट पर मेडिकल की किताबें पढ़ती नजर आती हैं.
‘आशिकी 3’ में साथ नजर आएंगे कार्तिक और श्रीलीला
कार्तिक और श्रीलीला पहली बार अनुराग बसु की फिल्म ‘आशिकी 3’ में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म से श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
Pls read:Bollywood: ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी, गदर 2 को पीछे छोड़ा