Punjab: पंजाब के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना, सीएम मान ने दिखाई हरी झंड़ी

खबरें सुने

चंडीगढ़: पंजाब के 36 प्रिंसिपलों का एक दल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को उन्हें रवाना किया. 9 से 15 मार्च तक चलने वाली इस ट्रेनिंग के दौरान प्रिंसिपलों को आधुनिक शिक्षण और प्रबंधन के गुर सिखाए जाएँगे. सिंगापुर में विशेषज्ञों की एक टीम ने उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है.

ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपलों का चयन आवेदन के आधार पर किया गया था.

“रट्टा सिस्टम का ज़माना गया”: मुख्यमंत्री मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब रट्टा सिस्टम का ज़माना नहीं रहा और प्रायोगिक ज्ञान पर ज़ोर दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है.

SGPC पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने जत्थेदारों को पद से हटाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि “उल्टा ज़माना आ गया है और अब राजनीति धर्म को शिक्षा दे रही है. ये लोग जत्थेदारों को अपनी जेब में समझते हैं.”

इससे पहले भी भेजा जा चुका है प्रशिक्षण के लिए

इससे पहले जुलाई 2023 में 72 प्रिंसिपलों के पहले बैच को सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था. विभाग के अनुसार, प्रशिक्षण के बाद प्रिंसिपल अपने अनुभव विद्यार्थियों और सहयोगियों के साथ साझा करेंगे.

इसके अलावा, शिक्षकों के दूसरे बैच को 17 से 28 मार्च तक फिनलैंड में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *