
देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा संगठन और धामी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली जाना और वहां रुकना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के बयान, इन अटकलों को बल दे रहे हैं.
महेंद्र भट्ट ने दोहराया है कि कैबिनेट विस्तार होना तय है और मुख्यमंत्री इस पर जल्द फैसला लेंगे. उन्होंने यह बात ऐसे समय पर कही है जब मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
अनिल बलूनी का कहना है कि उन्होंने पार्टी फोरम पर अपनी बात “मजबूती से” रख दी है. इन सभी घटनाक्रमों से किसी बड़े फैसले की ओर इशारा मिल रहा है.
कैबिनेट विस्तार से आगे भी बदलाव की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, मामला सिर्फ़ कैबिनेट विस्तार तक सीमित नहीं है. कुछ मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है. इसके अलावा, भाजपा नेतृत्व को नए प्रदेश अध्यक्ष और नए मुख्य सचिव के बारे में भी फैसला लेना है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा उपचुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों के बाद अब बदलाव के लिए सही समय है. इसलिए, कैबिनेट विस्तार और अन्य बदलावों की अटकलें लगाई जा रही हैं.
Pls read:Uttarakhand: हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान आर्मी मेजर रहस्यमय तरीके से लापता