नई दिल्ली। सान्या मल्होत्रा अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘मिसेज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म की सफलता के बाद सान्या की पुरानी फिल्मों को भी ओटीटी पर देखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
नेटफ्लिक्स पर छाया सान्या का जादू:
‘मिसेज’ की रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा की पुरानी फिल्मों ‘पगलैट’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ को दर्शकों ने खूब देखा है। ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई हैं।
फिल्म ‘मिसेज’ की निर्देशक ने जताई खुशी:
‘मिसेज’ की निर्देशक आरती कादव ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने टॉप 10 फिल्मों की सूची शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा बहुत कम होता है। हमारी फिल्म ‘मिसेज’ नेटफ्लिक्स की रैंकिंग पर सीधा असर डाल रही है, क्योंकि लोग इस फिल्म के साथ ही सान्या मल्होत्रा की अन्य पुरानी फिल्मों को भी देख रहे हैं। यह सब देखकर मैं बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं।”
‘मिसेज’ की कहानी:
‘मिसेज’ फिल्म मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने ऋचा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो शादी से पहले एक डांसर होती है। शादी के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है और वह घर के कामों में फंस जाती है।
सान्या के अभिनय की तारीफ:
निर्देशक आरती कादव ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान सान्या के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि सान्या ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है और किरदार की भावनात्मक गहराई ने उन पर गहरा असर डाला था।
Pls read:Bollywood: सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव निभाएंगे ‘दादा’ का किरदार