शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चांशल घाटी में एक फीट से अधिक बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिससे डोडरा क्वार उपमंडल की पांच पंचायतें शेष दुनिया से कट गई हैं।
पंद्रह दिन पहले ही खुला था रास्ता:
लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पंद्रह दिन पहले ही चांशल घाटी में जमी बर्फ हटाकर सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोला था, लेकिन ताजा हिमपात ने फिर से घाटी को बंद कर दिया है।
22 किलोमीटर का पैदल सफर:
चांशल घाटी बंद होने से डोडरा क्वार उपमंडल की पांच पंचायतों के सैकड़ों लोगों को डोडरा क्वार मुख्यालय से गोसांगू और हारली खड्ड होकर उत्तराखंड राज्य के दोगरी से दांताधार होते हुए धौला तक लगभग 20 से 22 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।
खच्चरों पर राशन ढुलाई:
सर्दियों में भारी हिमपात के कारण सड़क मार्ग बंद होने से पांच पंचायतों के लोगों को राशन सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं खच्चरों पर लादकर धौला से डोडरा क्वार पहुंचानी पड़ती हैं।
शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशानी:
फरवरी में स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को डोडरा क्वार पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उपमंडलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को भी धौला से डोडरा क्वार पहुंचने में काफी दिक्कत होती है.
मौसम साफ होने पर शुरू होगा बर्फ हटाने का काम:
डोडरा क्वार उपमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र नायक ने बताया कि चांशल घाटी में एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे सड़क मार्ग बंद हो गया है. मौसम साफ होने पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपनी जान जोखिम में डालकर घाटी पार करने की कोशिश न करने की अपील की है.
किन्नौर में हिमपात से किसान-बागवान खुश:
जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कल्पा, छितकुल और सांगला जैसे पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हुई है. हिमपात से सेब और अन्य फलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है.
जिला प्रशासन की एडवाइजरी:
जिला प्रशासन ने 19 से 22 फरवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है.
शिमला में बर्फबारी से पर्यटक खुश:
कुफरी और नारकंडा में हिमपात और बारिश से शिमला घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर यातायात ठप:
शिमला के ठियोग उपमंडल में हल्के हिमपात से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागू और गलू के बीच यातायात प्रभावित हुआ और जाम लग गया. करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया. किसानों और बागवानों ने इस बर्फबारी से राहत की सांस ली है.
pls read:Himachal: हिमाचल में एमबीबीएस डॉक्टरों को मिलेगा अध्ययन अवकाश पर पूरा वेतन