Uttarakhand: विपक्ष के आचरण पर मुख्यमंत्री धामी ने जताई नाराज़गी, कहा- सदन की गरिमा का रखें ख्याल

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने विपक्ष के आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। उन्होंने सदन में महिला विधायकों की उपस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि पूरे राज्य की नज़र सदन की कार्यवाही पर होती है, इसलिए सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।

विपक्ष पर तंज:

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ़ वे सदन की अवधि बढ़ाने की मांग करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ सदन में हंगामा और शोर-शराबा करके समय बर्बाद करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राज्य के विकास के लिए चर्चा में भाग लेना चाहिए, न कि हो-हल्ला करके समय और संसाधनों को बर्बाद करना चाहिए।

भू-कानून पर दिया भरोसा:

भू-कानून को लेकर बने संशय पर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि भाजपा सरकार जनभावनाओं के अनुरूप सभी काम करेगी।

राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का रोडमैप:

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का रोडमैप बताते हुए कहा कि सरकार इसमें उल्लेखित सभी बिंदुओं पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना के 25वें वर्ष में सरकार नवाचारों को प्राथमिकता देगी और प्रधानमंत्री के ‘सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा’ वाले संकल्प को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटी रहेगी।

उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए आदर्श:

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, समान नागरिक संहिता, नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में पहला स्थान और कम बेरोज़गारी दर जैसी उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बन गया है। उन्होंने उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।

मुख्य बिंदु:

  • विपक्ष के आचरण पर मुख्यमंत्री की नाराज़गी।

  • सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील।

  • विपक्ष पर सदन में हंगामा करने का आरोप।

  • भू-कानून को लेकर जनभावनाओं का सम्मान करने का भरोसा।

  • राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का रोडमैप बताया।

  • उत्तराखंड की उपलब्धियों का ज़िक्र और उसे श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प।

 

Pls read:Uttarakhand: विधानसभा सत्र अवधि को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर लगाए आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *