Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में स्मार्ट सिटी परियोजना का किया निरीक्षण, स्वयं बनाई पेंटिंग

खबरें सुने

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर उन्होंने स्थानीय कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित भित्तिचित्रों और पेंटिंग्स का अवलोकन किया और प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं भी पेंटिंग बनाई।

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार होने के कारण हल्द्वानी में बड़ी संख्या में लोग और पर्यटक आते हैं, जिससे जाम की समस्या होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा किया गया है और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। इससे पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति, पर्यटन, वन्यजीव और स्थानीय जीवनशैली से रूबरू हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: भतीजी की शादी में शामिल होने सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *