
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की देहरादून नगर निकाय चुनाव में हार की समीक्षा बैठक में हंगामा हो गया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्षद पद के टिकट बेचने का आरोप लगाया और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में जमकर नारेबाजी की। हालात हाथापाई तक पहुंच गए। महापौर पद के प्रत्याशी रहे विरेंद्र पोखरियाल और उनके समर्थक बैठक का बहिष्कार कर चले गए।
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को देहरादून समेत कई जगहों पर हार का सामना करना पड़ा था। हार के कारणों की समीक्षा और विजयी पार्षदों को सम्मानित करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष माहरा और महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कई वार्डों में पार्टी प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिले , ऐसे प्रत्याशियों को टिकट क्यों दिया गया ? उन्होंने आरोप लगाया कि कई टिकट लाखों रुपये में बेचे गए और इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हैं। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी टिकट आवंटन पर नाराजगी जताई।
महानगर अध्यक्ष गोगी ने टिकट बेचने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि बैठक सिर्फ पार्षद प्रत्याशियों के लिए थी, जब अन्य कार्यकर्ताओं को बाहर जाने को कहा गया तो हंगामा हुआ.
माहरा ने आरोप लगाने वालों से सबूत मांगे, जिससे नाराज होकर पोखरियाल और उनके समर्थक बैठक छोड़कर चले गए. बैठक में काफी देर तक हंगामा चलता रहा और युवा कांग्रेसी विनीत प्रसाद भट्ट भी बैठक छोड़कर चले गए.