
महाकुंभनगर (प्रयागराज): भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को महाकुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अरैल घाट से जेटी द्वारा संगम पहुँचकर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाई। पुरोहितों ने विधि-विधान से मुख्यमंत्री और भूटान नरेश का पूजन कराया।

मुख्यमंत्री योगी और भूटान नरेश ने गंगा नदी में दुग्ध और माला अर्पित की और आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को चाँदी का एक छोटा कलश भेंट किया। दोनों ने संगम तट पर साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी चुगाया