
देहरादून: सस्ते में डॉलर और रुपये की अदला-बदली का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 हजार डॉलर और 5 लाख रुपये की डकैती करने के आरोप में IRB के दो जवान, एक पुलिस सिपाही समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है। यह घटना अवैध रूप से डॉलर-रुपये की अदला-बदली के दौरान हुई।
ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने पुलिस को बताया कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का प्रस्ताव दिया था। कुंदन ने यशपाल को बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास लगभग 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वह कम कीमत पर बेचना चाहते हैं। यशपाल 7.50 लाख रुपये लेकर सौदा करने पहुंचे, जहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और दो अन्य लोग मौजूद थे। सौदा तय होने के बाद दो लोग, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, वहां पहुंचे और यशपाल को डरा-धमका कर उनके पैसे और डॉलर लूट लिए। आरोपियों ने यशपाल को 2.5 लाख रुपये वापस कर दिए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन पुलिसकर्मियों की पहचान की और सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में IRB के दो जवान और थाना प्रेमनगर में तैनात एक सिपाही शामिल हैं। अन्य आरोपियों में कुंदन सिंह नेगी, राजेश रावत, राजकुमार और राजेश कुमार चौहान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये और 500 डॉलर बरामद किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।